शहीद उधम सिंह ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया-किशनलाल शर्मा
पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच ने शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया
जालंधर 31 जुलाई( चंदन) पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस अजीत नगर दुर्गा मंदिर में मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्य्क्षता प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर भारत माता की जय,वन्देमातरम,उधम सिंह तेरी सोच ते पैरा देआ गे ठोक के के नारे लगाये गये |इस अवसर पर युवाओ को संबोदित करते हुए मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की शहीद उधम सिंह जी ने जुल्मी डायर के जुल्मो का अंत उसी की धरती पर किया था|जिसके बाद अंग्रेजी हकूमत को पता चल गया था की अब उनके जुल्म ज़्यदा देर भारतवासियो पर चलने वाले नहीं है|शर्मा ने कहा आज युवाओ को शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के मार्ग दर्शन पर चलकर अन्याय के खिलाफ जंग लड़नी होगी ताकि दोबार अंग्रेजी हकूमत की सोच भारत में ना पनप सके| इस अवसर पर जसवीर बग्गा ने कहा भारत की आज़ादी में शहीद उधम सिंह जैसे पंजाबियों ने अमूलय योगदान दिया है जिसके लिए भारत की हर पीढ़ी हर युवक शहीद उधम सिंह के कर्ज़दार सदैव रहेंगे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह,अजमेर सिंह बादल,जसबीर सिंह बग्गा, विजय चढ़ा, सहिबजीत सिंह,रिंकू,आज़ाद सिंह, परषोत्तम ,जसबीर सिंह जज, सुरिंदर बाबर,परमजीत सिंह,नवीन भल्ला,गजिंदर ,यशपाल, जनार्धन झा,पप्पू अन्य मौजूद रहे।