पी.ऍफ़.ऑफिस के ‘ निधि आपके निकट 2.0’ के तहत 27 शिकायतो का मोके पर निपटारा किया – सूरज शर्मा

पी.ऍफ़.ऑफिस के ‘ निधि आपके निकट 2.0’ के तहत 27 शिकायतो का मोके पर निपटारा किया – सूरज शर्मा

जालंधर (चन्दन ) पी॰एफ॰ ऑिफस जालंधर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, क्षत्रिय कार्यलय जालंधर ने अपनी डिजिटल सेवाओ के माध्यम से ई-गवर्नन्स की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है और अपने सदस्यों को बेहतर सेवाए देने के लिए प्रत्यनशील | इस कड़ी के अंतगत पी.ऍफ़. ऑफिस के रीजनल कमिशनर सूरज शर्मा ने बताया कि सदस्यों , नियोकताओ और पेंशन भोगियो की समस्यो के निपटारे हेतु जालंधर , नवांशहर, कपूरथला और होिशयारपुर मे 27 मार्च को निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया गया | इस शिविर मे प्रवर्तन अधिकारी करनैल सिंह , पवनीत बांगर, विक्रमादित्य और प्रदीप कुमार ने अंश दाताओ की पी.एफ व पेंशन संबंधी समस्या सुनी और उनका निपटारा मोके पर कर दिया । कार्यक्रम के दौरान पी.ऑफिस के अधिकारियो ने सदस्यों को प्रदान की जानेवाली ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी साझा की। नए कवर किए गए प्रति प्ररिष्ठानो को नियमों के उचित अनुपालन के लिए मार्गदर्शन करने पर विशेष जोर दिया गया। कर्मचारियों के संबंध में नियोक्ताओं और छूट प्राप्त प्ररिष्ठानो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान ईपीएफओ द्वारा नई पहलों का विवरण भी साझा किया गया।


रीजनल कमिशनर सूरज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम मे कुल 114 लोगी ने भाग लिया जिनके 45 सदस्य , 62 पेशन भोगी और 7 नियोक्ता शामिल हुई | उन्होंने बताया कि जालंधर मे 7, नवांशहर मे 5, कपूरथला मे 7 और होिशयारपुर मे 8 प्रतिभािगयो ने अपनी शंकाओ का शिविर मे समाधान प्राप्त किया | उन्होंने बताया कि निधि आपके निकट का दूसरा चरण न केवल निय्कताओं एवं कर्मचारियो के लिए शिकायत नि वारण सािबत हो रहा है, बल्कि विभिन्न सरकारों और केंद्र सरकार के विभागों में जिला स्तर वाले अधिकारियो के साथ सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी बन रहा है । श्री शर्मा ने बताया कि निधि आपके निकट 2.0” हर महीने की 27 तारीख को आयोिजत किया जाएगा। यदि किसी माह 27 तारीख को छुट्टी है तो इसे अगले कार्यदिवस पर आयोिजत कि या जाएगा। रीजनल कमीशन श्री सूरज शर्मा ने सभी हितधारकों से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक लोगो कि भाग्यशाली सुनिक्षित करे।

cbhanot21