ग्रामीण क्षेत्र मे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों को लेकर पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र अगुवाई में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से की मुलाक़ात

ग्रामीण क्षेत्र मे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों को लेकर पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र अगुवाई में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से की मुलाक़ात

जालंधर(चन्दन )आज केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग स्कीमो का लाभ लेने मे ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले व्यक्तियों को आ रही समस्याओं को लेकर पूर्व सीपीएस एमएलए अविनाश चंद्र जी की अगुवाई में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से मिले।उन्होंने बताया की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,मनरेगा योजना,पीएम स्वनिधि योजना,पीएम दक्ष योजना,जननी सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना,पीएम रोजगार सृजन लोन योजना,सिलाई मशीन प्रक्षिक्षण योजना,अगरबत्ती उद्योग योजना,खेलो इंडिया योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना,मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,ग्राम उद्योग विकास योजना,पीएम मुद्रा योजना,मुर्गी पालन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना,प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना,शौचालय योजना स्वच्छ भारत,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबो के लाभ के लिए चलाई है। लेकिन गरीबो को इसका लाभ नहीं मिल रहा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल एवं डॉ विनीत शर्मा ने कहा केंद्र सरकार द्वारा चाहिए जा रही सबसे प्रमुख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के 1037 आवेदन पत्र जो संबंधित विभागों में पिछले लंबे समय से पड़े हुए थे। उन्होंने कहा जालंधर क्षेत्र के कई गावों मे केंद्र सरकार की योजनाओं का आम जनता को लाभ मिल नहीं पा रहा है आम जनता अगर गांव के सरपंच या किसी संबंधित विभाग के कर्मचारी के पास जाते हैं तो उनको वह यह कह कर टाल देते हैं की यह योजना बंद हो चुकी है या फिर यह योजना है ही नहीं इस सब को देखते हुए आज पूर्व सीपीएस एमएलए अविनाश चंद्र जी कई साथियों साथ डिप्टी कमिश्नर को मिलने पहुंचे ताकि आम जनता को केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिल सके आम जनता जो बहुत ही दयनीय स्थिति में जब कहीं बारिश हो तो वह अपने टूटे-फूटे घरों में बहुत ही मुश्किल समय काटते हैं इस सब को देखते हुए आज भाजपा का एक शिष्टमंडल जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से मिला इसमें जिन जिन क्षेत्रों के फार्म दिए गए थे उनमें उनमें गांव जंडियाला से 147 रूरका कलां से 99 ,गांव भारद्वाजियां से 37,पिंड गहोर से 22,पिंड डालेवाल से17,पिंड बीर बंसिया 15,पिंड तगड़ा से21,पिंड ढींडसा से 5,पिंड पंडोरी मुस्तादी से 3,पिंड काना डेसिया से 3,पिंड रामेवाल से 3,पिंड सेडोवाल से 3, नावां पिंड नैचा से 2,पिंड सांघोवाल से 23,पिंड तलवन से 89,पिंड राजोवाल से 6,पिंड मियां वाल 35, सिधम मुस्तादि से 22,पिंड गदरा से 22,पिंड ढगरा से 10,पिंड पबामा से8,पिंड परतापुरा से 4,पिंड नलाहा से18,पिंड दारा पुर 16,पिंड बटुरा से 12,पिंड गुमटाला से 16,पिंड सागरपुर से 10,पिंड फतेपुर से 9,पिंड समसावाद से 6,पिंड मुधद्दाखुर्द से 41,पिंड खेरा 18, चाक साबू 9,पिंड गड़ा से 25,पिंड महा सिंह से 1,पिंड पुआंदेरा से 1,पिंड टेंग से 7,पिंड थल्ला 7,पिंड बक्का पर से 9,पिंड अकल पुर से 7,पिंड गिल से 55,पिंड फरीदपुर से 9,पिंड अली चाक से 45,पिंड कराड़ी से 10,पिंड कोहाला से 3,पिंड धालीवाल से 2,पिंड ललियां कलां से 2,पिंड बजुहा खुर्द से 32,पिंड कोटला जंगा 8,पिंड गांधरा5,पिंड बाथ कलां4,पिंड रामुवाल 1,पिंड हरिपुर से 17,पिंड कथार 4,पिंड बहुदीन से 2,पिंड बुलंदपुर से 4,पिंड नानक पिंडी से 3,पिंड सधारा 1,पिंड भोगपुर से 21, ये सभी फार्म पिछले लंबे समय से संबंधित विभाग में पड़े हुए मिट्टी भाग रहे थे उस संबंध में भाजपा के नेता पूर्व सीवीसी पी एस एमएलए अविनाश चंद्र जी ने डिप्टी कमिश्नर साहब से गुजारिश की के केंद्र सरकार की योजनाओं का कृपा करके आप जल्दी से जल्दी आम जनता तक पहुंचाने की कृपा करें ताकि आम गरीब जनता इन योजनाओं का लाभ ले सके पिछले समय से जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से केंद्र सरकार की कई योजनाएं पंजाब सरकार ने ठंडे बस्ते में भी डाली हैं ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता ना ले सके जिनको यह योजना का लाभ मिलना चाहिए उन तक जरूर पहुंचना चाहिए हमारे देश की विडंबना रही के पिछले लंबे समय में बहुत ही सरकारें रहे मगर आम जनता को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका अब अनुकूल समय है जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई की सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक सीधे पहुंच रही हैं और आम जनता उनका लाभ ले रही है मगर फिर भी कई प्रदेशों में ऐसी सरकार में बैठे हैं जो केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंचने देती।
इस अवसर पर सीनियर नेता धर्मपाल,डॉक्टर विनीत शर्मा जंडियाला से जसवंत सिंह शेखे गांव के सरपंच बिट्टू शेखू कमल पैरों मोनू शर्मा व अन्य लोग मिले।

cbhanot21