भगत सिंह जी का देश के प्रति त्याग,तपस्या और बलिदान को भारतवासी युगो-युगो तक कभी भुला नहीं सकते:किशन लाल शर्मा

भगत सिंह जी का देश के प्रति त्याग,तपस्या और बलिदान को भारतवासी युगो-युगो तक कभी भुला नहीं सकते:किशन लाल शर्मा

शहीदे आज़म भगत सिंह जैसे क्रन्तिकारी वीरो की बदौलत मिली थी देश को आज़ादी :-बहादूर सिंह चड्डा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से ब्लिस पब्लिक स्कूल के सहयोग से स्कूल में शहीदे आज़म भगत सिंह जी का जन्म दिवस पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया

जालंधर (चंदन) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से ब्लिस पब्लिक स्कूल के सहयोग से स्कूल में शहीदे आज़म भगत सिंह जी का जन्म दिवस संजीव शर्मा ने देशभक्ति का गीत और भगत सिंह जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ संजीव शर्मा ने देश भक्ति का गीत अपने देश की खातिर सजना शीश कटानो नाना करी गाकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मास्टर बहादुर सिंह चड्डा ने कहा कि शहीदे आज़म भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियोँ के बदौलत भारत आज़ाद हुआ है आज़ादी को बरकरार रखना हर युवा पीढ़ी का कर्तव्य है


इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि भगत सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हर युवा को राष्ट्र की सेवा के लिए जुट जाना चाहिए और कहा कि भगत सिंह ने संपूर्ण देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति एव स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी बलिदानी युवा आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और कहा कि भगत सिंह जी देश के प्रति त्याग तपस्या बलिदान को भारत बासी युगो युगो तक कभी भुला नहीं सकते।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ विनीत शर्मा जी ने कहा कि भगत सिंह का नाम सुनते ही नौजवानों का खून खोल उड़ता है। आज समय की जरूरत है की आज की युवा पीढ़ी भगत सिंह जी के पद चिन्हों पर चलकर समाजिक बुराइयों को उखाड़ने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य प्रशांत गंभीर ने कहा कि भगत सिंह जैसे अनेकों क्रांतिकारी वीरों ने अपनी शहादत ए देकर भारत देश को आजाद करवाया है इस आजादी को बरकरार रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय ठाकुट ने कहा की भारत के लाडले सपूत जिनका साहस,शौर्य और राष्ट्रप्रेम आज भी हम सब के लिए प्रेरणा का विषय है।इस अवसर पर ,अजमेर सिंह बादल,गुरदेव सिंह,ओंकार सिंह,संजीव शर्मा,विकास शर्मा सनी शर्मा कुलदीप कुमार शकंर दत्त ,चंदन भनोट, गुरजीत सिंह,नावप्रीत सिंह ,राघव कुमार,जतिंदर शर्मा,राजविंदर सिंह व अन्य।

cbhanot21