गुलामी की जंजीरों से भारत माँ को आज़ाद करवाना ही भगत सिंह का एकमात्र लक्ष्य था:संदीप नारंग
जन जागृति मंच ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिवस
भगत सिंह ने क्रांतिकारियों को नए दिशा देने का कार्य किया था: प्रशांत गंभीर
राष्ट्रहित में अपना बलिदान देने वाले भगत सिंह को देशवासी कभी भुला नहीं सकते: जसविंदर सिंह
जालंधर(ब्यूरो)जन जागृति मंच द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल पृथ्वी नगर में स्कूली बच्चों के साथ शहीदे आजम भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर विशाल कार्यक्रम करवाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ कृति शर्मा एवं संजीव शर्मा द्वारा देश भगती का गीत भारत माता की सेवा करदे जावेगे गा कर दिया गया।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा, डॉ विनीत शर्मा,संदीप नारंग, प्रशान्त गंभीर, जसबीर सिंह,विशेष तौर पर मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह के जीवन, उनका छोटी उम्र में ही देश-भक्ति के रंग में रंगना, उनके देश के प्रति अगाध प्रेम पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर बड़े उत्साह व जोश के साथ कविताएँ प्रस्तुत की और स्पीच के माध्यम से उनके जीवन व कर्म पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संदीप नारंग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस आज़ादी को आज जी रहे है उसको अंग्रेजों से पाने के लिए अनेको क्रांतिकारियों ने अपनी जाने दी थी।उन्होंने कहा आज लोग भगत सिंह को अपना आदर्श मानने है।उन्होंने कहा भगत सिंह ने अपने हसने खेलने की उम्र में देश के लिए प्राण त्याग दिए थे।उन्होंने कहा जिस उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपना बलिदान दिया था आज कल के युवा उस आयु में नशे की चुगल में फस रहे है।उन्होंने कहा गुलामी की जंजीरों से भारत माँ को आज़ाद करवाना ही भगत सिंह का एकमात्र लक्ष्य था।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रशान्त गंभीर ने कहा कि भगत सिंह ने देश के सभी क्रांतिकारियों को एक मंच में एकत्रित कर देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने के लिए क्रांतिकारियों को एक नए दिशा दी थी।उन्होंने कहा भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव जैसे अनेको क्रांतिकारियों के बलिदान से देश आजाद हुआ था।
इस अवसर पर स्कूल के संचालक जसविंदर सिंह ने कहा कि देश को आज़ाद करवाने के लिए राष्ट्रहित में अपना बलिदान देने वाले भगत सिंह को देशवासी कभी भुला नहीं सकते।उन्होंने कहा ऐसे क्रांतिकारियों के जन्मदिन एवं शहीदी दिवस पर स्कूलों में छोटे छोटे कार्यक्रम से बच्चों के मन मे देशप्रेम की भावना पैदा होती है।
इस अवसर पर जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह भल्ला,अनिता कलेर,आशु,रवीना, नीरू,बहादुर सिंह चड्डा,भूपेंद्र सिंह,अज़मेर सिंह बादल, अन्य मौजूद रहे।